Bihar Graduation B.A Admission Online Form 2023 Date

Bihar Graduation B.A Admission Online Form 2023 Date | Bihar BA PART-1 Admission form link

BIHAR B.A/DEGREE Admission online Form 2023

इच्छुक अभ्यर्थी BIHAR GRADUATION Admission के लिए जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश चाहते हैं उसके ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन apply कर सकते हैं।

सत्र 2023-27 से बिहार के सभी विश्वविद्यालय द्वारा 4 वर्षीय स्नातक प्रोग्राम कराए जाएंगे.

4 Years Under Graduate programme सत्र 2023-27 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है.

खास कर बिहार बोर्ड से Inter /12th Passed Candidate के लिए अच्छा अवसर है। 

जो अभ्यर्थी बिहार में ही आगे की शिक्षा जारी रखना चाहते हैं वे अपने जिला / नजदीकी कॉलेज का चयन कर सकते हैं.

जैसा की Bihar school Examination Board ने 12th Result काफी पहले जारी कर चुका हैं।

अभ्यर्थी के पास विभिन्न कॉलेज में दाखिला का विकल्प है आवेदन करते समय अपने मनपसंद संस्था का विकल्प दे सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Degree Admission, Bihar BA Part-1 Admission Date, Application fee, Graduation Online apply  की प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर कर पाएंगे।

Bihar Graduation B.A Admission Form 2023 –

Bihar BA, BSc, B.Com Admission के लिए apply कर सकते हैं खास कर BSEB 12th Passed अभ्यर्थी APPLY कर पाएंगे।

Bihar various College में graduation/ BA, B.SC, B.Com में Admission ले पाएंगे।

Graduation 3 वर्षीय B.A, B.Sc, B.Com Programme या 04 वर्षीय प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं.

 कैंडिडेट BIHAR B.A, B.Sc Part-1 प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन apply कर पाएंगे.

इसे भी देखें-

अन्य यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म

Patna University UG admission form-

>PATLIPUTRA UNIVERSITY UG ADMISSION 2023

>VKSU UG Admission Online Form 2023

>Magadh University UG Admission 2023

>Purnea University UG Admission Online Form 2023

>LNMU UG Admission form

>Jai Prakash University UG Part 1 Admission Online Form 2023


>Munger University UG Part 1 Admission form 202
3

>Nalanda Open University Admission UG PG Admission Form 2023

>Nalanda Open University Admission UG PG Admission Form 2023

> Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University admission form

Eligibility Criteria for Bihar Graduation /B.A Admission form ?

BIHAR के विश्वविद्यालयों में B.A में admission के लिए अभ्यर्थी को INTER/ 12th Passed होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /BSEB, CBSE, ICSE, BSMEB Maulvi Passed अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे।

GRADUATION/ DEGREE Admission Application form-

BIHAR में अवस्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा B.A, B.SC admission हेतु अलग-अलग Notification जारी किया जाता है.

जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं उसके अधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं.

B.A / स्नातक मे प्रवेश संबंधित लगातार अपडेट के लिए बने रहें।  

Bihar B.A Admission Application Form

UG, PG के लिए अप्लाई करने का एलान सम्बंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर किया जाता है. आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी, ADMISSION, EXAMINATION DATE, APPLICATION DATE, आवेदन कैसे करेंगे की पूर्ण जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

Bihar B.A,B.SC Admission Form Date –

EventDate
Bihar Graduation Notificationमई 2023
Online Application प्रारंभ20 मई 2023
Merit list issuedजून
सम्बंधित यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर विजिट करें.
BIHAR B.A ADMISSION

इसे भी पढ़ें-

PATNA UNIVERSITY UG Admission Form 2023 

BIHAR GRADUATION Admission FORM?

>B.A  में ADMISSION के लिए Apply करने के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

>Home Page पर “Application link” पर क्लिक करें।

>सबसे पहले मांगी गई जानकारी को भरकर रेजिस्ट्रैशन करें।

> फिर login करें ।

>सभी Details को दिए गए ऑप्शन के अनुसार भरें।

> जरूरी Documents को अपलोड करें, एवं सम्पूर्ण फॉर्म को रिव्यू करलें। फिर सबमिट करें।

> Payment पर क्लिक कर पेमेंट करलें।

Application को डाउनलोड /प्रिन्ट आउट कर अपने पास save कर लें।

Application Form FEE?

BIHAR B.A Application के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क pay करना होगा जिसे आवेदन करते समय ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

  • APPLICATION FEE Credit card/ Debit Card/ Net Banking/ UPI के माध्यम से Online Pay कर सकते हैं.
  • नोटिफिकेशन सम्बंधित जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से भी प्राप्त होती रहेगी.

निम्न Courses में दाखिला ले सकते हैं-

12th Passed Candidate विभिन्न University से सम्बन्धित कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

1 B.A (Bachelor Of Arts).

2 B.Sc. (Bachelor of Science.)

3 B.Com (Bachelor Of Commerce)

Vocational आदि प्रोग्राम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

आवेदन के समय निम्न विवरण भरना होगा-

  • अभ्यर्थी अप्लाइ करते समय निम्न विवरण को अपने पास रखें।
  •  अभ्यर्थी 12th रोल नंबर, रोल कोड, रेजिस्ट्रैशन नंबर ।
  • Inter Mark sheet / Certificate
  • Candidate Passport size Photo Scanned
  • Mobile Number
  • E-mail ID
  • Aadhar

REQUIRED DOCUMENTS For BIHAR GRADUATION Admission-

  • 10th/12th अंकपत्र /प्रमाण पत्र
  • TC / माइग्रेशन सर्टिफिकेट for other Board.
  • CASTE (कैटेगरी सर्टिफिकेट)
  •  पासपोर्ट साइज फोटो .
  • आधार कार्ड फोटो कॉपी.
  •  Income सर्टिफिकेट

BIHAR GRADUATION Level University list-

B.A Part-1 Admission के लिए University list निम्नांकित है जहां अभ्यर्थी अपने admission ले सकते हैं।

13 पारम्परिक विश्वविद्यालय हैं जिसकी सूची निम्नांकित है-

UniversitiesWebsite
1Patna University  https://pup.ac.in/
2Purnea University Purnea-  Click here
3Patliputra University Patna  http://www.ppup.ac.in/
4Lalit Narayan Mithila University (LNMU) Darbhangahttps://lnmu.ac.in/
5Magadh University
6Bhupendra Narayan Mandal University (BNML) University Madhepurahttps://bnmu.ac.in/
7Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University, Muzaffarpur-https://www.bbau.ac.in/
8Munger Universityhttps://www.mungeruniversity.ac.in/
9Tilka Manjhi Bhagalpur Universityhttp://tmbuniv.ac.in/
10Veer Kunwar singh University, Arahttp://vksu.ac.in/
11Jai Prakash University Chhaprahttps://jpv.ac.in/
12कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय https://www.ksdsu.edu.in/
13मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय https://mmhapu.ac.in/
BIHAR B.A NAMANKAN form

12th के बाद क्या करें? (Inter के बाद कौनसा  कोर्स करें?

10th स्तर तक सभी विषय पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं लेकिन 12th में किसी एक विशेष विषय को संकाय के रूप में चुनने का ऑप्शन होता है।

जिसे छात्र अपनी रुचि, विषय में पकड़ के अनुसार चुनते हैं।

या फिर जिस फील्ड में अपना career बनाना चाहते हैं उसके अनुसार विषय का चयन करते हैं।

जैसे कि इंजीनियरिंग, या मेडिकल के लिए विज्ञान विषय का चयन करते हैं। 

अकाउन्टेन्ट के लिए कॉमर्स को बतौर स्पेशल विषय चुनते हैं।

Inter के बाद विषय का चयन –

इसी तरह आप इन्टर के बाद जिस क्षेत्र में जाना उसी के अनुसार विषय का चयन करना होता है.

विषय का चयन करने से पूर्व अपनी पसंद और विषय में रुचि, फील्ड में career की गुंजाइश का मूल्यांकन करें फिर विषय का चयन करें।

जैसे किअगर आपको एक शिक्षक बनना है तो इसके लिए D.EL.ED/ 4 YEAR INTEGRATED B.Ed आदि का चयन कर सकते हैं।

डॉक्टर बनना है तो BAMS, BHMS,MBBS आदि मेडिकल कोर्स  का चयन कर सकते हैं।

वकील के लिए BLLB कर सकते हैं।

Qualification for Graduation –

COURSEQualification for admission 
B.A , B.Sc, B.Comमान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Passed   
Required Qualification

FAQS- Regarding Bihar Undergraduate / Degree Admission –

Q-Bihar Graduation / B.A Admission ke liye Apply kaise kare?

Ans- Bihar Graduation Admission Form के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाएं दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन करें।

Q- Bihar Graduation Admission के लिए कब से अप्लाइ कर पाएंगे?

Ans- प्रवेश सम्बंधित Notification के लिए सम्बंधित यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर विजिट करें.

1 thought on “Bihar Graduation B.A Admission Online Form 2023 Date”

Comments are closed.