UP Minority School Teacher Vacancy 2022 online form | UP Minority School Teacher Recruitment Notification Date

UP Minority School Teacher Vacancy 2022 online form | UP Minority School Teacher Recruitment Notification Date

UP Minority School Teacher VACANCY 2022 online form

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी.

शासन स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है .

अल्पसंख्यक विद्यालयों में प्रबंधकों को नियुक्ति का अधिकार था, 2017 के बाद से इस पर रोक लगा दी गई है.

हालांकि कई प्रबंधक इसके विरोध में हाईकोर्ट में याचिका भी दर्ज किया था लेकिन हाईकोर्ट की जानिब से कोई राहत नहीं मिली.

फिर प्रबंधकों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की इस पर सुनवाई बाकी है लेकिन कोर्ट ने रोक के खिलाफ कोई स्टे नहीं लगाया है.

कानपुर में 200 से ज्यादा पद खाली हैं. इनमें से 70 पीस दे पद 4 साल में खाली हुए हैं.

अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

उम्मीद की जा रही है कि अल्पसंख्यक विद्यालयों को जल्द ही शिक्षक मेल जाएंगे.

हाल यह है कि गुरुनानक बॉयज इंटर कॉलेज में कभी 40 शिक्षक होते थे लेकिन अब मात्र यहां पर 4 शिक्षक कार्यरत हैं.

UP Minority School Teacher भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द जारी किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से किए जाएंगे.

UP Minority School Teacher 2022 के लिए Online Apply अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

UP Minority School Teacher 2022 online form Date

ventsDate
भर्तीउत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय
पद शिक्षक
पदों की संख्या1200
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (भाग-1)available soon
शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि
ऑनलाइन आवेदन भाग-1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) की अंतिम तिथि
UP Minority School Teacher VACANCY

Utter Pradesh Minority School Teacher के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-

>>UP TGT Vacancy 2022 application

>>NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION Form PROCESS-

How to apply for UP Minority School Teacher 2022 online form?

आवेदन की अंतिम तिथि तक उमीदवार को शैक्षणिक अर्हता पूरा करना जरूरी होगा।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए Online apply करने हेतु ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करना होगा.

होम पेज पर उपलब्ध लिंक “Click Here to Apply” पर क्लिक करें।

STEP-1 Candidate Registration-

अप्लाइ लिंक पर क्लिक करते ही प्रत्येक संवर्ग के अंतर्गत पदों की प्रकृति, पे स्केल,न्यूनतम प्रवेश आयु, पदों की संख्या एवं Eligibility की सूची दिखाई देगी।

Registration पर क्लिक करने के बाद Registration Form खुलेगा, जिसमे निम्नांकित विवरण अनिकित करें।

अभ्यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम,माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, नागरिकता, राज्य, क्षैतिज आरक्षण विवरण, श्रेणी, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, पता, शैक्षणिक योग्यता विवरण आदि विवरण अंकित करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद Validate & Preview पर क्लिक कर एक बार सभी विवरण को देख लें अगर कोई त्रुटि होतो सुधार करें।

इसके बाद Submit Application पर क्लिक करें ।

अब आपके सामने Registration Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी। जिसमें 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित होगा। इसका प्रिन्ट आउट निकाल लें।

STEP-2 Application Fee payment

आवेदन शुल्क अदा करना होगा।

उक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर विकल्प होगा। नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड अन्य पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड का चयन करें।

पेमेंट करने के बाद Payment Receipt का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Salary for UP Minority School Teacher

वेतनमान-

Leave a Comment